किसान सम्मान समारोह किसान फसलों का पंजीकरण जरूर कराएं : हरविंद्र कल्याण प्रतिशील किसान सम्मानित

Spread the love

किसान सम्मान समारोह
किसान फसलों का पंजीकरण जरूर कराएं : हरविंद्र कल्याण
प्रतिशील किसान सम्मानित
करनाल 24 फरवरी (मंजीत कौर)

 हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने किसानों से अपील की है कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण जरूर कराएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की तरक्की और उनकी समस्याओं के प्रति गंभीर हैं। सरकार का प्रयास है कि सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ किसानों को मिले। इसलिए किसान हित में समय-समय पर योजनाओं में सुधार भी किया जा रहा है ।श्री कल्याण आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि की 19 वीं किस्त के हस्तांतरण मौके पर घरौंडा के ऑडिटोरियम भवन में आयोजित जिला स्तरीय किसान सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने करीब डेढ़ दर्जन प्रगतिशील किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर किसानों ने प्रधानमंत्री का लाइव संबोधन भी सुना।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि किसानों के खाते में 19वीं किस्त का सीधे हस्तांतरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसानों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है। एक समय था जब किसानों के खाते में मात्र 50-50 रुपए के चेक आते थे। लेकिन आज पूरा पैसा किसानों के खाते में सीधे पहुंच रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बात को लेकर चिंतित रहते हैं कि किसानों की दिक्कतें कैसे कम हों। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में जब सुधार की प्रक्रिया आरंभ होती है तो थोड़ी बहुत दिक्कतें पेश आती ही हैं। ऐसे समय में कुछ लोग बहकाने का काम भी करते हैं लेकिन हर वर्ग को ऐसे लोगों के बहकावे में आने की बजाय सुधार प्रक्रिया में सरकार का सहयोग करना चाहिए। यह सुधार प्रक्रिया का ही नतीजा है कि आज पेंशन राशि सीधे पात्र लोगों के खातों में पहुंच रही है।
उन्होंने बताया कि पीएम किसान योजना में करनाल जिला में 98420 किसान पंजीकृत हैं। योजना के तहत जिला के किसानों को अब तक 299 करोड़ रुपए का लाभ दिया जा चुका है। आज 19वीं किस्त के तौर पर जिला के 78590 किसानों को 17 करोड़ 10 लाख रुपए की राशि जारी की गई है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत हरियाणा में 1601149 किसान पंजीकृत हैं। इस योजना के तहत राज्य में अब तक 6203 करोड़ रुपए का लाभ दिया जा चुका है। आज 19वीं किस्त के तौर पर हरियाणा के 1638868 किसानों को करीब 360 करोड़ रुपए की किस्त जारी की गई है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण जरूर कराएं।
प्रगतिशील किसान सम्मानित
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री कल्याण ने प्रगतिशील किसान सोनू अराईपुरा, राजवीर खोखर कमलापुरा, मांगेराम व नेत्रपाल कोहंड, ओमप्रकाश खोरा खेड़ी, हरि शरण बीजना, विनोद रावल कोहंड, बंसीलाल खोरा खेड़ी, प्रवीन फुरलक, सुरेंद्र घरौंडा, महेंद्र डींगर माजरा, राजे शर्मा खोरा खेड़ी, राममेहर सालवान, जयवीर गढी भरल, तरसे राणा देकर सम्मानित किया रसीन, लखविंद्र मुबारकाबाद, रामस्वरूप खोरा खेड़ी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
इससे पहले कृषि उपनिदेशक डॉ. वजीर सिंह ने विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। समारोह में करनाल के एसडीएम अनुभव मेहता, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विनोद राणा, घरौंडा नगर पालिका के अध्यक्ष हैप्पी लक गुप्ता आदि मौजूद रहे। राइजिंग सन पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top