किसानों को शीघ्र मिलेगा फसल के नुकसान का मुआवजा- नायब सैनी
करनाल 20 अप्रैल ( पी एस सग्गू)
करनाल के इंद्री विधानसभा क्षेत्र के दमनहेडी गांव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने खेतों पर जाकर ओलावृष्टि और बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया ।
इसके बाद उन्होंने कहा ओलावृष्टि की सूचना तो कल ही मिल गई थी तभी से सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं गांव में ड्यूटी लगा दी गई ओलावृष्टि थोड़े से क्षेत्र में ही है इसलिए पटवारी को गांव में भेज कर गिरदावरी कराई जा रही है किसान भी अपने नुकसान को क्षतिपूर्ति पोर्टल पर पंजीकृत करें दो-तीन दिनों के अंदर गिरदावरी पूरी होने के बाद किसानों को मुआवजा मिलना शुरू हो जाएगा मुख्यमंत्री ने कहा आज का दौर मशीनों का युग है कंबाइन से गेहूं जल्दी कट जाता है और दो माह तक चलने वाला सीजन 15 दिन में ही सिमट जाता है इसलिए मंडियों पर भी अचानक दबाव बढ़ जाता है लेकिन सरकार ने इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था की है किसी भी किसान को किसी भी तरीके की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी जिसका भी नुकसान हुआ है उसे हर किसान को मुआवजा मिलेगा और मंडियों में दाना दाना गेहूं खरीदा जाएगा
भाजपा लोकसभा मीडिया प्रभारी डा अशोक कुमार ने बताया कि इस अवसर पर उनके साथ इंद्री विधायक राम कुमार कश्यप, जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा, मंडल अध्यक्ष अमनदीप सिंह विर्क, मेहर सिंह कलामपुरा, धर्मपाल शांडिल्य, रघुबीर बत्तान सहित अन्य मौजूद रहे।