किसानों के हित में हुड्डा की अपील पर आढ़तियों ने किया आमरण अनशन स्थगित हर मोर्चे पर मैं और मेरा संगठन किसानों और आढ़तियों को देगा साथ : भूपेन्द्र सिंह हुड्डा हजारों आढ़तियों और किसानों ने गर्म जोशी से किया पूर्व सी.एम हुड्डा का स्वागत

Spread the love
किसानों के हित में हुड्डा की अपील पर आढ़तियों ने किया आमरण अनशन स्थगित
हर मोर्चे पर मैं और मेरा संगठन किसानों और आढ़तियों को देगा साथ : भूपेन्द्र सिंह हुड्डा
हजारों आढ़तियों और किसानों ने गर्म जोशी से किया पूर्व सी.एम हुड्डा का स्वागत
करनाल, 26 सितंबर (पी एस सग्गू)
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा किसानों के हितों को लेकर आज करनाल की नई अनाज मंडी पहुंचे। वहां पर पिछले चार दिन से आमरण अनशन पर बैठे आढ़तियों से उन्होंने किसानों के लिए अपना आमरण अनशन स्थगित करने की अपील की। साथ ही भरोसा दिलाया कि वह विधानसभा में और विधानसभा के बाहर किसानों और आढ़तियों की लड़ाई अपने संगठन के साथ लड़ेंगे। यदि उनकी सरकार आई तो वह उनकी सभी मांगों को पूर्ण कर देंगे। इस अपील पर सहमति जताते हुए पिछले चार दिन से बैठे आढ़तियों ने अपना अनशन स्थगित करने  का फैसला लिया। आमरण अनशन पर बैठे प्रदेशाध्यक्ष अशोक गुप्ता और रजनीश चौधरी सहित अन्य अनशनकारियों को जूस पिलाकर उनका अनशन खत्म करवाया। हड़ताल के चलते आढ़तियों के साथ किसानों और मजदूरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अशोक खुराना के प्रतिष्ठान पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यदि वह मुख्यमंत्री बनें तो वह परिवार पहचान पत्र को खत्म कर देंगे। परिवार पहचान पत्र के कारण ही बुजुर्गाे, विकलांग और विधवा महिलाओं की पैंशन कट रही है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज किसान की फसल मंडी और खेत दोनों जगह बर्बाद हो रही है। किसान खेत में मौसम की मार तो मंडी में सरकारी लेटलतीफी की मार झेल रहा है। बार-बार मांग के बावजूद अबतक मंडियों में धान की सुचारू खरीद शुरू नहीं हुई है। उधर, तीन दिन की भारी बारिश की वजह से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। किसानों को सरकारी मदद की दरकार है। सरकार को जल्द गिरदावरी करवाकर किसानों को उचित मुआवजा देना चाहिए। इनेलो द्वारा तीसरे मोर्चे के गठन का दावा करने के मुद्दे पर हुड्डा ने कहा कि इसकी हवा तो खुद नीतीश कुमार व अन्य नेताओ ने निकाल दी। कांग्रेस के बिना बीजेपी विरोधी फ्रंट का निर्माण असंभव है। ऐसे में एक विधायक वाली पार्टी द्वारा ऐसा दावा करना अप्रासांगिक है। इनेलो सिर्फ अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने के लिए संघर्ष कर रही है। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा, पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा, विधायक मेवा सिंह, पूर्व विधायक भीम मेहता, पूर्व विधयक सुमिता सिंह, पूर्व विधायक जिले राम शर्मा, पूर्व विधायक राकेश कांबोज, जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह, अनिल राणा, रघुबीर संधू, कमल मान, निपेन्द्र मान, राजेश वैद्य, हरिराम सांभा, अशोक खुराना, पप्पू लाठर, रामपाल संधू, जसवंत सिंह, हरेन्द्र सांगवान उर्फ पोल्लू, रानी कांबोज, गगन मेहता, अमरजीत धीमान, वाजिद अली, लाडी डबरी, जोगिन्द्र चौहान, रमेश सैनी, राजेन्द्र अरोड़ा सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
फोटो=1
पूर्व सी.एम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा नई अनाज मंडी में बैठे अनशनकारियों को जूस पिलाकर उनका अनशन स्थगित करवाते हुए।
फोटो=2
पूर्व सी.एम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा नई अनाज मंडी में आढ़तियों को संबोधित करते हुए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top