किसानों के लिए हितकारी है कृषि कानून
युवा नेता शुभम चौधरी से मुलाकात के दौरान बोले प्रबल प्रताप सिंह तोमर
करनाल 24 मार्च ( पी एस सग्गू)
केंद्रीय कृषि मंत्री के सुपुत्र एवं भाजपा के युवा नेता प्रबल प्रताप सिंह तोमर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानून किसानों के लिए हितकारी है। इन कानूनों से किसानों को कोई नुकसान नहीं होगा। इसके लिए केंद्र सरकार भी गारंटी दे चुकी है और किसानों की मांग पर कानूनों में बदलाव करने के लिए भी तैयार है। इसलिए किसानों को अपना आंदोलन समाप्त कर देना चाहिए यह बात तोमर ने कृष्णा मेनन मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर करनाल के युवा नेता शुभम चौधरी से मुलाकात के दौरान कही। इस दौरान भाजपा के युवा नेता शुभम चौधरी ने कई राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी किसानों के हित में कई निर्णय ले रही है। आम जनता के लिए भी सरकार ने ऐसी व्यवस्थाएं की है कि उन्हें घर बैठे ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की ओर आगे बढ़ रहा है वही मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी प्रदेश का सक्षम नेतृत्व कर रहे हैं। कृषि मंत्री के सुपुत्र प्रबल प्रताप तोमर ने शुभम चौधरी से भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों को लोगों के बीच ले जाने को कहा। तोमर ने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में जो भी वायदे किए थे। उन्हें पूरा किया जा रहा है लेकिन विपक्ष को यह सब हजम नहीं हो रहा है। इसलिए विपक्ष सरकार की हर योजना में अड़ंगा डालने की कोशिश करता है। युवा नेतृत्व को चाहिए कि वह जनता को भाजपा की उपलब्धियों के बारे में बताएं और विपक्ष के चेहरे को भी बेनकाब करें।