कांग्रेस पार्टी द्वारा किसानों पर हुए लाठीचार्ज भूमि अधिग्रहण कानून व परिवार पहचान पत्र में निजता के हनन को लेकर किया रोष प्रदर्शन
कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने मांगों का ज्ञापन जिला सचिवालय में एडीसी को राज्यपाल के नाम सौंपा गया
करनाल 2 सितंबर(पी एस सग्गू)
करनाल में हरियाणा कांगे्रस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने किसानों पर हुए लाठीचार्ज, भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन तथा परिवार पहचान पत्र में निजता के हनन को लेकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। फव्वारा पार्क से लेकर जिला सचिवालय तक कांग्रेस कार्यकर्ता जमकर गरजे। मांगों का ज्ञापन जिला सचिवालय में एडीसी को राज्यपाल के नाम सौंपा गया। सुबह से ही कार्यकर्ता फव्वारा पार्क के बाहर एकत्रित होना शुरू हो गए थे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि गठबंधन सरकार अपनी जिम्मेवारियों से भाग रही है। किसी भी वर्ग के प्रति सरकार ने अपनी जिम्मेवारी नहीं निभाई। जब भी कोई व्यक्ति या संगठन आवाज उठाने का काम करता है उसे सरकार लाठी से दबाने का काम करती है। उन्होंने कहा कि बसताड़ा टोल प्लाजा पर किसान शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। सरकार के इशारे पर पुलिस ने बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज कर दिया। किसानों को गंभीर चोटें लगी। बीती 25 नवंबर से हरियाणा सरकार लगातार किसानों पर हमले कर रही है। पिछले नौ महीनों में अंबाला, कालका, पीपली, करनाल, जींद, पलवल, रेवाड़ी, रोहतक, हिसार व सिरसा में किसानों पर लाठीचार्ज किया गया। उन्होंने कहा कि जो किसान पसीना बहाकर देश दुनिया के लिए अनाज पैदा करता है उन पर लाठियां बरसा कर सरकार उनका खून बहा रही है। इस अवसर पर असंध से विधायक शमशेर सिंह गोगी, राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र राठौर, पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा, जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह, सुरेश गुप्ता मतलौडा, पूर्व विधायक सुमिता सिंह, पूर्व विधायक बंताराम वाल्मीकि, कांग्रेस सेवादल की प्रदेश अध्यक्ष डा. पूनम चौहान, अरूण पंजाबी, डा. नवजोत कश्यप, इंद्रजीत गोराया, राजेश चौधरी, जोगिंद्र नली, सुरजीत चेयरमैन, पवन शाहपुर, जितेंद्र चोपड़ा, रूप नरूला, राजबीर चौहान, जोगिंद्र वाल्मीकि, एडवोकेट अमृतलाल, एडवोकेट चांदराम, राजिंद्र कल्याण, सुनेहरा वाल्मीकि, डा. सुनील पंवार, निश्चय सोही, राजकिरण सहगल, कर्मवीर कश्यप, जीतराम कश्यप, वेदप्रकाश, सतपाल, साहिल गौतम, गोपालकृष्ण सहोत्रा, पंकज शर्मा, पंकज पाल, सुनीता शर्मा, राकेश निंबरान, संतोष तेजान, सुषमा नागपाल, अनुज सहगल, शमशीदा, नरेंद्र अघी, राजिंद्र सिंह, बसंत राणा, इंद्रपाल विर्क, सुरेंद्र उपली, मुनीष परवेज राणा व बिंदर मान बल्ला सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन बर्बाद करने वाला
कुमारी सैलजा ने कहा कि भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन करके किसानों को बर्बाद करने की नई नीति बनाई गई है। भाजपा-जजपा सरकार अपने पूंजीपति मित्रों को फायद पहुंचाने के लिए साजिश रच रही है। पहले जमीन अधिग्रहण के लिए 70 प्रतिशत किसानों से सहमति जरूरी थी, लेकिन अब जमीन अधिग्रहण के लिए किसानों से सहमति नहीं ली जाएगी। इससे बड़ा अत्याचार किसानों के साथ और क्या होगा कि उनकी जमीन बिना उनकी सहमति के छीन ली जाएगी।
परिवहन पहचान पत्र से होगा निजता का हनन
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि गठबंधन सरकार द्वारा लाए गए इस विधेयक से लोगों की निजता का हनन होगा। इस योजना के तहत लोगों का सारा डाटा जैसे आधार नंबर, फोन नंबर, बैंक अकाउंट आदि निजी कंपनियों के हाथों में होगा, जिसके चोरी होने की पूरी संभावना है। क्या सरकार गारंटी दे सकती है कि परिवार पहचान पत्र के तहत दी गई जानकारी लीक नहीं होगी।
राज्यपाल न मंजूर करें विधेयक
राज्यपाल के नाम सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि जब उपरोक्त विधेयक उनके पास मंजूरी के लिए आए तो वह नामंजूर कर दें। जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार को इन विधेयकों को तुरंत प्रभाव से रद्द करने के आदेश जारी करें।