कर्नल निक्सन ने खालसा कॉलेज का किया दौरा
कॉलेज की एनसीसी गतिविधियों का रिकार्ड किया चैक
करनाल 28 जुलाई ( पी एस सग्गू)
कमांडिंग ऑफिसर 7 हरियाणा बटालियन एनसीसी करनाल कर्नल नरेश आर्य के निर्देश अनुसार एडम ऑफिसर 7 हरियाणा एनसीसी बटालियन कर्नल निक्सन हरनल ने वार्षिक निरीक्षण की श्रृंखला मे गुरु नानक खालसा कॉलेज करनाल का दौरा किया। कॉलेज के प्रिंसिपल डा. गुरिंदर सिंह ने कर्नल निक्सन का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया तथा उन्होंने बटालियन को कॉलेज के तरफ से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान कॉलेज की एनसीसी गतिविधियों का सारा रिकॉर्ड चेक किया गया। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट देवी भूषण ने एनसीसी की गतिविधियों का पीपीटी के माध्यम विस्तार से ब्यौरा पेश किया। कर्नल निक्सन ने कॉलेज की एनसीसी गतिविधियों, एनसीसी अधिकारी तथा कैडेट्स के कार्यों की सराहना की तथा बेहतरी के लिए कुछ सुझाव भी दिए। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कैडेट्स रिद्धि, इमरान, तमन्ना, वर्षा, कृष्ण, बिजेंद्र को भी शबासी दी। कॉलेज गवर्निंग बॉडी के प्रधान सरदार कंवरजीत सिंह ने कहा कि कॉलेज की एनसीसी यूनिट लेफ्टिनेंट देवी भूषण के नेतृत्व मे बेहतरीन कार्य कर रही है। इस दौरान वन महोत्सव भी मनाया गया। कर्नल निक्सन ने कॉलेज प्रांगण में पौधारोपण किया तथा कैडेट्स को पर्यावरण संरक्षण तथा जिंदगी मे कभी हार न मानने का संदेश दिया। कॉलेज गवर्निंग बॉडी के उप प्रधान सरदार सुरिंदर पाल सिंह पसरीचा ने समृति चिन्ह देकर कर्नल निकसन का धन्यवाद किया। इस दौरान सूबेदार संग्राम सिंह, ट्रेनिंग एनसीओ राजेश कुमार तथा विलियम, डा. जुझार सिंह, डा. परवीन, प्रो. कुलदीप तथा कैडेट्स उपस्थित रहे।