कर्ण नगरी में स्थापित किए गए श्री खाटू श्याम मंदिर में 11 जून को श्याम बाबा विराजमान होंगे
करनाल 8 जून ( पी एस सग्गू)
करनाल कर्ण नगरी में स्थापित किए गए श्री खाटू श्याम मंदिर में 11 जून को श्याम बाबा विराजमान होंगे। इस खुशी में मंदिर समिति की ओर से 10 जून को शहर में विशाल निशान यात्रा निकाली जाएगी। श्याम प्रेमी हाथों में निशान उठाकर श्याम बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। मंदिर समिति के प्रधान रामकिशन गुप्ता ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि निशान यात्रा मंदिर से सुबह नौ बजे शुरू होगी। नावल्टी रोड, कमेटी चौंक, कर्ण गेट, सर्राफा बाजार, बांसो गेट से होते हुए मंदिर में ही विश्राम लिया जाएगा। निशान उठाने के लिए श्रद्धालुओं को पंजीकरण करवाना होगा, इसके लिए मंदिर समिति सदस्यों से संपर्क किया जा सकता है। श्रद्धालुओं के लिए निशान सेवा निशुल्क रहेगी।
11 जून को होगा संकीर्तन
कोषाध्यक्ष नरेश गुप्ता ने बताया कि 11 जून की सुबह श्याम बाबा को विधि विधान के साथ मंदिर में विराजमान करवाया जाएगा। शाम को भव्य संकीर्तन का आयोजन होगा। प्रसिद्ध गायक राज पारिक व अन्य गायक श्याम बाबा की महिमा का बखान करेंगे। श्याम बाबा का दरबार आकर्षण का केंद्र होगा। श्याम बाबा को 56 भोग लगाए जाएंगे। श्याम रसोई में भंडारा लगाकर प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर सचिव अनिल गर्ग, कोषाध्यक्ष नरेश गुप्ता, सुशील गर्ग, अनिल गुप्ता, चंदन गुप्ता, सुशील गुप्ता, अजय सैनी, राजेश गर्ग, सचिन गुप्ता, महेंद्र गुप्ता, मनीष गुप्ता, विजय गोयल, प्रवीण गर्ग, विशाल सैनी, लक्षित, आशीष गुप्ता, विनोद गर्ग, विनोद गोयल, प्रवीण गोयल, विनय गोयल, सुनील सिंगला व अतुल गुप्ता मौजूद रहे।