करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए अंतिम दिन 8 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन : रिटर्निंग अधिकारी
करनाल, 6 मई(पी एस सग्गू)
करनाल विधानसभा उपचुनाव के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम अनुभव मेहता ने बताया कि उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने के अंतिम दिन 8 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इनमें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नायब सिंह व कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर उनकी धर्मपत्नी सुमन सैनी तथा राष्ट्रीय गरीब दल के प्रत्याशी तिलक राज, जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी राजिन्द्र तथा पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के प्रत्याशी सुरेश कुमार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी प्रकार से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर राजिन्द्र कुमार, प्रवेश कुमार व सुरेश कुमार ने नामांकन दाखिल किया। करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए कुल 12 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। उन्होंने बताया कि 25 मई को करनाल विधानसभा के उपचुनाव के लिए प्रातः: 7 बजे से लेकर सांय 6 बजे तक मतदान होगा तथा 4 जून को मतगणना होगी।