करनाल में धूमधाम से मनेगा आदि गुरु श्री गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व नगर कीर्तन 25 नवंवर  को गुरमति समागम 27नवंवर को होगा

Spread the love

करनाल में धूमधाम से मनेगा आदि गुरु श्री गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व
नगर कीर्तन 25 नवंवर  को गुरमति समागम 27नवंवर को होगा
करनाल, 20 अक्तूबर (पी एस सग्गू)

जगत गुरु श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व को 27 नवंवर को करनाल में डेरा कारसेवा के प्रमुख पंथ प्रचारक जतेदार बाबा सुक्खा सिंह की सरपरस्ती में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर 25 नवंवर को नगर कीर्तन और 27 नवंवर को गुरमति समागम सहित विभिन्न कार्यक्रम होंगे। यह निर्णय डेरा कारसेवा प्रमुख पंथ प्रचारक बाबा सुक्खा सिंह की सरपरस्ती में आयोजित गुरुपर्व प्रबंधक कमेटी की बैठक में लिया गया। बैइक की अध्यक्षता कमेटी के प्रधान बरिंदर सिंह ने की। जानकारी देते हुए कमेटी के महासचिव जत्थेदार इंद्रपाल सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा उेरा कारसेवा कलंदरी गेट में 27 नवंवर को सुबह छह बजे से तीन बजे तक तथा छह बजे से रात दस बजे तक गुरमति समागम होगा। उन्होंने बताया कि 25 नवंवर को नगरकीर्तन गुरुद्वारा डेरा कारसेवा से निकलेगा। सुबह नौ बजे गुरुद्वारा डेरा कारसेवा से शुरू होकर नगरकीर्तन गुरुद्वारा मंजी साहेब, पातशाही पहली से सुबह साढ़ दस बजे से शुरू होकर कर्ण गेट, कमेटी चौक, दावत होटल, अस्पताल चौक, कुजंपुरा रोड, सब्जी मंडी से होते हुए गुरुद्वारा डेरा कारसेवा पर जाकर संपन्न होगा। नगरकीर्तन में गुरु साहेब की पालकी आस्था का केंद्र रहेगी। इसमें दशमेश अखाड़ा, तथा बीर खालसा दल गतका पार्टी के जोहर दिखाएंगे। उन्होंने बताया कि 27 नवंवर को आयोजत गुरमति समागम में दरबार साहेब अमृतसर के हजूरी रागी निरभै सिंह,इंटरनैशनल ढाडी जत्था बीबी सुरिंदर कौर जी पंजाब गुरुद्वारा मंजी साहेब के हेड ग्रंथी भाई अमृत पाल सिंह,हजूरी रागी भाई बलविंदर सिंह, सुखमणि साहेब गुरुद्वारा सैक्टर सात के हजूरी रागी भाई इंद्रजीत सिंह, गुरुद्वारा श्री ंिसह सभा माडल टाउन के हजुरी रागी भाई हर दयाल सिंह, गुर की महिमा का गुणगान करेंगे। इस अवसर पर भाई मंजूर सिंह और गुरप्रीत सिंह नित्तनेम तथा पाठ सीरसि करेंगे। भाई सूवा सिंह स्टेज सैकेट्री के दायत्वि के साथ गुरु हरकिशन पब्लिक स्कूल के बच्चे गुरवाणी का पाठ करेंगे। इस बैठक में बरिंदर सिंह, प्रधान महासचिव भई इंद्रपाल सिंह, हरप्रीत सिंह नरूला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरपाल सिंह डोनी, अरविंदर सिंह चौपड़ा, जश पाल सिंह, तेजेंद्र पाल सिंह डिम्पी आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top