करनाल में डबल चाबी बासमती राइस और जेसीआई करनाल एजाइल की ओर से कुकिंग शो 27 अप्रैल को तारा हाल में
कुकिंग शो की जजमेंट जानी मानी, किचन चेंपियन, न्यूट्रीशियन फूड राइटर सरिता खुराना करेंगी
करनाल 23( पी एस सग्गू)
रसोई में कई तरह के व्यंजन बनाने के शौकीन महिला व पुरुषों के लिए अच्छी खबर ये है कि करनाल में डबल चाबी बासमती राइस व जेसीआई करनाल एजाइल की ओर से होटल ज्वैल्स के तारा हाल में 27 अप्रैल की शाम 3.30 बजे शानदार कुकिंग शो होने जा रहा है। इस कुकिंग शो की जजमेंट 27 साल से किचन चेंपियन और रिच एंड न्यूट्रीशियन खाना ख़जाना के नाम से विख्यात, जानी मानी न्यूट्रीशिन, फूड राइटर सरिता खुराना करेंगी। शुद्ध के लिए युद्ध कर रही नानी दादी की रसोई की चीजों को वापस लाने के लिए अश्वथा विख्यात रसोई क्वीन अर्चना सोनी , विख्यात फूड राइटर सरिता खुराना और जेसीआई करनाल एजाइल के साथ करनाल में ये उनका 10 वां कुकिंग शो होगा । कुछ दिन पहले ये शो सिरसा और पानीपत में भी अरेंज किया गया था।
रविवार को होटल ज्वैल्स में जेसीआई करनाल एजाइल की चेयरपर्सन जेसी लीना अरोड़ा, प्रोजेक्ट डॉयरेक्टर अमृता अरोड़ा, अश्वथा रसोई क्वीन अर्चना सोनी, मेंटर शिल्पा चावला, कन्वीनर जेसी रिट सुमन तनेजा, जेसी रिट कविता कांबोज, जेसी रिट शोभा शर्मा,ने जेसी करनाल एजाइल के प्रेसीडेंट वरूण् अरोड़ा, जेसी नंदन चावला की उपस्थिति में ये जानकारी मीडिया को दी। खास बात ये रही कि मीडिया को किचन चेंपियन, रिच एंड न्यूट्रीशियन खाना ख़जाना के नाम से विख्यात सरिता खुराना ने भी संबोधित किया और अपनी लंबी यात्रा की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वे अब तक देश व विदेश में 176 से अधिक जजमेंट कर चुकी हैं और जी ख़ाना ख़जाना फेम संजीव कपूर के साथ एसोसिएट रही हैं। अब वे रिच एंड न्यूट्रीशियन खाना ख़जाना के तहत बने ब्रांड किचन चेंपियन के तहत उन महिलाओं की प्रतिभा को मंच देकर श्रेष्ठ प्रतिभाओं को सम्मानित करती हैं , करनाल में जेसीआई करनाल एजाइल की टीम के साथ उनका पहला कार्यक्रम है। शुद्ध के लिए युद्ध कर रही अर्चना सोनी ने विश्वास जताया कि करनाल में 27 अप्रैल को होने वाला कुकिंग शो कई मायनों में खास होगा।
जेसीआई करनाल एजाइल की चेयरपर्सन जेसी लीना अरोड़ा ने बताया कि कुकिंग शो की मुख्यअतिथि डबल चाबी बासमती राइस की डॉयरेक्टर श्रीमति मीनाक्षी गोयल व श्रीमति विनीता गोयल होंगी। स्पेशल गेस्ट ऑफ ऑनर करनाल मेयर रेनू बाला गुप्ता और गेस्ट ऑफ ऑनर कर्ण मसाले की डॉयरेक्टर मिसेज चेतना कालरा होंगी। इसके अलावा करनाल व पानीपत से कई जानी हस्तियां भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। कुकिंग शो में कर्ण मसाले, अश्वथा, डा. सोनी प्लास्टिक सर्जरी एंड हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर, नेचुरल फार्मस एगी ने भी विशेष सहयोग किया है।
मौके पर जेसीआई करनाल एजाइल की चेयरपर्सन जेसी लीना अरोड़ा, पीडी अमृता अरोड़ा, मेंटर शिल्पा चावला, कन्वीनर जेसी सुमन तनेजा, जेसी कविता कांबोज,जेसी शोभा शर्मा ने बताया कि इस शो में कोई भी प्रतिभागी एंट्री ले सकता है, इसके लिए वह मोबाइल नंबर- 9996110940, 9896647900 और 9215611005 पर संपर्क कर सकता है, साथ ही गूगल फार्म भी सर्कुलेट किया जाएगा जिसमे प्रतिभागी अपना नाम, मोबाइल नंबर, डिश कैटेगिरी उसमे सब्मिट करने पर उसकी रजिस्ट्रेशन हो जाएगी। इस मौके पर चेयरमैन डा. विपुल भाटिया, पूर्व प्रेसीडेंट मोहित कुमार, पूर्व प्रेसीडेंट नंदन चावला, जेसी अमित अरोड़ा, सेक्रेटरी तरुण ग्रोवर मौजूद रहे।