करनाल प्रशासन की लापरवाही के चलते शहर के प्राईवेट स्कूल संचालक कर रहे हैं पेरेंट्स की लूट
प्राइवेट स्कूल संचालक कॉपियां पर स्कूल का नाम प्रिंट करवा कर महंगे रेट पर खरीदने के लिए कर रहे हैं मजबूर पेरेंट्स परेशान
करनाल 16 अप्रैल ( पी एस सग्गू)
हरियाणा सरकार व करनाल प्रशासन की लापरवाही के चलते करनाल के निजी स्कूल संचालक बच्चों की पढ़ाई के नाम पर पेरेंट्स की लूट कर रहे हैं जहां प्राइवेट स्कूल संचालक बुक्स मैं कमीशन खोरी का धंधा चल रहे हैं व स्कूल संचालक एक तरफ बच्चों को महंगी बुक लेने के लिए मजबूर कर रहे हैं वहीं पर करनाल के कुछ नामी प्राइवेट स्कूल संचालक अपनी तरफ से काफी ऊपर स्कूल का नाम प्रिंट करवा कर बच्चों के पेरेंट्स को स्कूल से ही कॉपी खरीदने के लिए मजबूर कर रहे हैं करनाल के प्राइवेट स्कूल संचालकों ने कमीशन खोरी का नया रास्ता निकालते हुए कॉफी पर ही स्कूल का नाम प्रिंट करवा लिया है और पेरेंट्स को स्कूल से ही बच्चों को कॉपी दिलाने के लिए मजबूर कर रहे हैं अगर बच्चे बाहर ओपन मार्केट से कॉपी लेकर स्कूल जाते हैं तो स्कूल टीचर्स उन कॉपियों पर काम करने नहीं दे रहे जिसको लेकर पेरेंट्स काफी परेशान नजर आ रहे हैं और स्कूल के नाम की प्रिंट कॉपी लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा कई पैरंट्स ने अपना नाम ना लिखने की शर्त पर मिली जानकारी मुताबिक करनाल के प्राइवेट स्कूलों में से माउंट फोर्ट स्कूल, श्री चैतन्य स्कूल, डीएवी पुलिस लाइन स्कूल, व करनाल के अन्य नामी स्कूल जो स्कूल की कॉपियों पर स्कूल का नाम प्रिंट करवा कर बच्चों को स्कूल से ही कॉपी लेने के लिए मजबूर कर रहे हैं ऐसा करने के साथ वह बच्चों के पेरेंट्स के साथ खुली लूट कर रहे हैं और करनाल प्रशासन हमेशा की तरह आंखें मूंद कर कमीशन खोरी का धंधा होते हुए देख रहे हैं जिससे साफ जाहिर है कि करनाल प्रशासन इन स्कूल संचालकों के साथ मिलकर कर करनाल के लोगों की साथ खुली लूट करवा रहे हैं । जब की पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का करनाल गृह क्षेत्र है और मनोहर लाल करनाल से भाजपा के लिए लोकसभा चुनाव भी लड़ रहे हैं और मौजूदा मुख्यमंत्री नवाब सैनी जो करनाल से विश्व चुनाव के लिए उम्मीदवार हैं उनके होते हुए भी करनाल के लोगों के साथ प्राइवेट स्कूल संचालक खुली लूट मचा रहे हैं क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री व मौजूदा मुख्यमंत्री को अपने चुनाव प्रचार से फुर्सत नहीं है । जिसका फायदा उठाते हुए प्राइवेट स्कूल संचालक करनाल के लोगों के साथ पढ़ाई के नाम पर खुली लूट मचा रहे हैं । बच्चों के पेरेंट्स इसको लेकर काफी परेशान नजर दिखाई दे रहे हैं क्योंकि जो कॉपी स्कूल से लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है वह बहुत ही हल्की क्वालिटी की व महंगे रेट पर दी जा रही है और करनाल प्रशासन व हरियाणा सरकार आंखें मूंद करनाल के लोगों की लूट होते हुए देख रही है।