करनाल के लोगों ने मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सराहा : आजाद सिंह

Spread the love

करनाल के लोगों ने मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सराहा : आजाद सिंह
करनाल 25 फरवरी (पी एस सग्गू)

शहर की बैंक कालोनी क्षेत्र के बूथ नं. 202 में शक्ति केंद्र प्रमुख चंद्रकांत के आवास पर मन की बात कार्यक्रम के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश सुना गया। मोदी शासन में देशहित में चलाए गए मन की बात कार्यक्रम में 110वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं, किसानों, वंचित समाज और महिलाओं समेत कई गंभीर मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। इस चर्चा को सुनने के बाद बूथ पर मौजूद रहने वाले क्षेत्र के लोगों ने जहां देश के प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की। वहीं साथ ही कहा कि मोदी की सोच देश के प्रति बेहद सकारात्मक है। इस मौके पर क्षेत्र के लोगों के बीच पहुंचे हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के वाइस चेयरमैन आजाद सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के उत्थान के लिए कई विषयों को विस्तार और गंभीरता के साथ उठाया है। साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लखपति दीदी योजना को धरातल पर लागू कर महिलाओं को सम्मान बढ़ाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच के कारण ही आज हर वर्ग का उत्थान  हो रहा है। वंचित समाज पर विशेष ध्यान देकर समाज की मुख्यधारा में शामिल करने पर जोर दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष तौर पर युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि 18वीं लोकसभा के लिए 18 वर्ष पार कर पहला मतदान करने वाले युवा भारत के विकास के लिए अपने मत का प्रयोग कर मेरा वोट मेरा देश अभियान का हिस्सा बने। प्रधानमंत्री ने प्रत्येक मोबाइल संचालक को कंटेंट, क्रिएटर की संज्ञा देकर उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से समाज और देश के विकास के लिए दिए जाने वाले योगदान के लिए सराहा। इस अवसर पर शक्ति केंद्र प्रमुख चंद्रकांत, वयोवृद्ध रमेश चन्द्र जुनेजा, शंकुतला देवी, विमल, किरण बाला, बी.आर शर्मा, यशपाल, राजेश पुरी समेत काफी लोगों ने मन की बात कार्यक्रम को सुना।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top