करनाल के दस छात्रों ने समेकित जेईई मेंस में 99
परसेंटाइल अंक हासिल किए
करनाल 16 सितंबर (पी एस सग्गू)
परीक्षा तैयारी सेवाओं में अग्रणी आकाश इंस्टीट्यूट के करनाल ब्रांच से दस छात्रों ने प्रतिष्ठित जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन 2021 के समेकित परिणाम में प्रभावशाली 99 परसेंटाइल और उससे अधिक अंक हासिल किया है। 99 पर्सेंटाइल और उससे अधिक अंक हासिल करने वाले छात्रों में खुशी सिंह (99.87 पर्सेंटाइल), लक्ष्य (99.81 पर्सेंटाइल), अनमोल (99.74 पर्सेंटाइल), अंजलि (99.64 पर्सेंटाइल) और संस्कृति (99.63 पर्सेंटाइल) हैं।
आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) के मैनेजिंग डायरेक्टर आकाश चौधरी ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा हम करनाल के सभी दस छात्रों को उनके अनुकरणीय उपलब्धि के लिए बधाई देते हैं। देश भर से जेईई मेन 2021 के चार सत्रों के लिए 10 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया। टॉप पर्सेंटाइल स्कोरर के रूप में उनकी उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ-साथ उनके माता-पिता के समर्थन को भी दर्शाती है। हम उनके भविष्य के प्रयासों के साथ उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।”