करनाल की संगत 12 और 13 जुलाई को श्री दरबार साहिब अमृतसर में करेगी लंगर सेवा
करनाल 08 जून ( पी एस सग्गू)
करनाल और पानीपत की संगत द्वारा 12 जुलाई से 13 जुलाई तक श्री दरबार साहिब अमृतसर में लंगर की सेवा दी जायेगी। इसके लिये करनाल में तैयारियां की जा रही है। इस लंगर सेवा में गुरुद्वारा डेरा कारसेवा में लगभग 5 से 7 हजार धर्मालु भाग लेंगे।इसके लिये करनाल के सभी गुरुद्वारों से रसद,दूध दाल,चावल आटा तथा अन्य सामग्री एकत्रित की जायेगी यह जानकारी डेरा कार सेवा में बाबा सुक्खा सिंह तथा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रवन्धक कमेटी के सदस्य भूपेंद्र सिंह असन्ध गुरु पर्व कमेटी के महासचिव इंद्रपाल सिंह ने दी।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 11 जुलाई को डेरा कारसेवा से सुबह छह बजे बस से लंगर सेवा के लिये धर्मालु रवाना होंगे । उन्होंने बताया कि गाँव, कस्बों, तथा जिलों से धर्मालु अपने नजदीक गुरद्वारों में अपनी सामर्थ के अनुसार दान दे।सामग्री दे।सभी स्थानों से लंगर रसद एकत्रित कर डेरा कारसेवा पहुंचाई जायगी।वहां से ट्रकों से अमृतसर के लिये रवाना की जायगी।उन्होंने सभी संगतों से अमृतसर पहुंचने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी के ठहरने की पर्याप्त व्यबस्था की गई है।।इस अवसर पर बाबा सुखा सिंह कार सेवा करनाल वाले गुरपुरब प्रवन्धक कमेटी के महासचिव इंद्रपाल सिंह गुरुद्वारा मंजी साहिब पातशाही पहली के प्रधान,बलकार सिंह, प्रधान सिख संगत लखवीर सिंह गोराया,बलजीत सिंह,गुरु सेवक सिंह , जसविंदर सिंह बिला, गगन मेहता आदि उपस्थित थे।