कठिन परिश्रम कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें विद्यार्थी : डा. महेंद्र सिंह
गुरु नानक खालसा कॉलेज में विस्तार व्याख्यान का आयोजन
करनाल 20 मई ( पी एस सग्गू)
गुरु नानक खालसा कॉलेज करनाल में प्लेसमेंट सेल, लोक प्रशासन विभाग एवं राजनीतिक विज्ञान विभाग द्वारा विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के लोक प्रशासन विभाग के पूर्व चेयरमैन एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विद्वान डॉ महेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को स्नातक के बाद रोजगार की संभावनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वह समय का सदुपयोग करें, सकारात्मक रहें, कठिन परिश्रम करें एवं लक्ष्य को प्राप्त करें। असफलता से घबराए मत एवं पुन: प्रयास कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। डा. महेंद्र सिंह ने राज्य एवं केंद्र में रोजगार के अनेक अवसरों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वह यूपीएससी में लोक प्रशासन विषय के विशेषज्ञ रहे हैं जहां पर अनेक विद्यार्थी स्नातक के बाद भारत की सर्वोच्च सेवा में जाकर अधिकारी पद प्राप्त कर सकते हैं। कालेज के प्राचार्य डा. गुरिंदर सिंह ने सभी का स्वागत किया एवं कहा कि हमारे कॉलेज के विद्यार्थी यहां से शिक्षा ग्रहण करके अनेक उच्च पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। लोक प्रशासन विभाग के अध्यक्ष प्रो. प्रदीप कुमार ने मंच का संचालन किया एवं प्रो. अजय ने उनका सहयोग किया। इस अवसर पर डा. रामपाल, डा. बीर सिंह, डा. दीपक, प्रो. अनिल कुमार सिंह, प्रो. अंजू चौधरी, डा. कृष अरोड़ा, डा. विनीत गोयल, प्रो. प्रीति, डा. जुझार सिंह, डा. बलजीत कौर, प्रो. जतिंदर पाल, प्रो. प्रितपाल व काफी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।