- एक कदम प्रकृति की ओर कार्यक्रम आयोजित
करनाल 12 सितंबर ( पी एस सग्गू)
श्री साहिब दयाल जी सुलाहकुल सत्संग ट्रस्ट साहा की ओर से पूरे हरियाणा में चल रहे एक कदम प्रकृति की ओर कार्यक्रम का आयोजन आज साहा में किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग के एडिश्नल डायरेक्टर एचसीएस योगेश कुमार रहे , मुख्य अतिथि एचसीएस योगेश कुमार के पहुंचने पर ट्रस्ट के सेक्रेटरी अमृत गर्ग, स्टेज सेकेट्री डॉ रामपाल सैनी द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इस दौरान लगभग 100 विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा की ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहना चाहिए। पौधारोपण करने से वातावरण शुद्ध होता है और हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिलती है। इस दौरान सड़क के आसपास भी पौधा रोपण का कार्य किया गया और यह कार्यक्रम लगातार पूरे हरियाणा में जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पेड़ों की कटान तेजी से हो रहा है। यदि इसे न रोका गया तो आने वाले समय में स्थिति और भी भयावह होने वाली है। इसलिए हम अपने आने वाली पीढ़ी के बारे में सोचे और पर्यावरण संतुलन के लिए ज्यादा से ज्यादा पौध रोपण करें ,दूसरों को भी पौधारोपण करने के लिए जागरूक करें और संकल्प लें कि हमेशा वह पौधों की रक्षा करेंगे। इस अवसर पर डी ए वी कालेज करनाल के प्राचार्य विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे व उन्होंने कहा की हम सभी एक एक पौधा ज़रूर लगाएँ और पर्यावरण संरक्षण में मदद करें । इस अवसर पर ट्रस्ट के अन्य सदस्य सचिव अमृत गर्ग पंचकुला ,रोहित जगाधरी, जगतार बराडा, शरणी दादूपुर , सतीश करनाल , रामप्रीत, राज किशन सटोंडी व अन्य ट्रस्ट के सभी सदस्य मौजूद रहे ।