उपचार के साथ सावधानी जरूरी है, दो गज की दूरी और सफाई जरूरी है -उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र
करनाल 19 मई(पी एस सग्गू)
स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र ने कहा है कि कोरोना काल में एक दूसरे का सहयोग करना चाहिये। यह लड़ाई परस्पर सहयोग और आत्मविश्वास के साथ जीती जा सकती है। उपचार के साथ सावधानी जरूरी है, दो गज की दूरी और सफाई जरूरी है।
सुभाष चंद्र बुधवार को सेवा भारती में टीकाकरण कार्यक्रम स्थल पर लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने आज सेवा भारती के प्रांतीय कार्यालय में बने टीकाकरण केंद्र को सैनेटाइज करवाया। उन्होंने नगरनिगम के सफाई निरीक्षक महावीर सोढी से बात की जिस पर तुरंत सज्ञान लेते हुए अपनी टीम को वहाँ भेजा और पूरे एरिया को सैनिटाइज करवाया। उन्होंने सेवा भारती के कार्यो की सराहना की, उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सेवा भारती के प्रदेशाध्यक्ष सतीश चावला ने बताया कि सेवा भारती लोगों को कोरोना मुक्त करने के लिये महासुदर्शन घनवटी, षडंगपाणीय क्वाथ चूर्ण, ऑक्सिजन पोटली वितरित कर रही है। इसके अलावा टीकाकरण, कोरोना संक्रमितों को भोजन व्यवस्था, संस्कार व्यवस्था, ऑक्सीमीटर सेवा, प्लाज्मा डोनेशन, फोन करके कोरोना संक्रमितों से डाक्टरों की टीम द्वारा परामर्श दिया जा रहा है। अस्पतालों में बेड उपलब्धि की व्यवस्था के लिये अभियान चला रही है।
सुभाष चन्द्र ने कहा कि जहाँ सभी धार्मिक, सामाजिक संस्थाएं इस महामारी में अपने अपने स्तर पर सेवा कार्यो में जुटी है वही सेवा भारती के प्रांतीय कार्यालय को भी पिछले कुछ दिनों से टीकाकरण केंद्र बनाया गया है जिसमें सैकड़ों लोग प्रतिदिन कोविड-19 का वैक्सीन लगवा रहे हैं। केंद्र को आज सैनिटाइज करवाने के लिए फोन आया जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चन्द्र ने टीम भेजी। उनके सहयोग की सराहना की। इस दौरान उनके साथ सतीश चावला प्रान्त अध्यक्ष सेवा भारती, ओम वर्मा कार्यालय प्रमुख, राम मेहर कार्यालय व्यवस्था प्रमुख, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री ओमप्रकाश अत्रेजा, कार्यालय प्रमुख ओमप्रकाश वर्मा,भारत भुषण, संजय पान्डेय, विकास शर्मा जिला संयोजक स्वदेशी मंच , निखिल, रिन्कू, धर्मवीर आदि भी मौजूद रहे।