उच्च मूल्य के फलों, फूलों की संरक्षित खेती पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 11 से
करनाल 4 अक्टूबर ( पी एस सग्गू)
महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय मशरूम अनुसंधान केंद्र मुरथल में कुलपति प्रो. समर सिंह के दिशा निर्देशानुसार 11 से 15 अक्टूबर तक उच्च मूल्य के फलों व फूलों की संरक्षित खेती पर 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए एमएचयू के कुलसचिव डॉ. अजय सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में फलों की उन्नत खेती से जुड़े विषयों पर किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसान भाईयों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए फलदार वृक्षों की प्लांटेशन से लेकर फलों व फूलों की तुड़ाई से लेकर रखरखाव तक के सभी विषयों को शामिल किया है, इसके अलावा फलों, फूलों एवं फलदार वृक्षों से जुड़ी साल भर होने वाली बागवानी क्रियाओं पर आधारित संपूर्ण चार्ट किसानों को दिया जाएगा। जिससे किसान भाई अपने अपने बागों का रखरखाव ठीक प्रकार से कर सके। क्षेत्रीय मशरूम अनुसंधान केंद्र मुरथल सोनीपत में कराए जा रहे, प्रशिक्षण कार्यक्रम में हमारे किसान भाई व बागवानी खेती से जुड़े हुए युवा किसान साथी भाग ले सकतें है। प्रशिक्षण में ई-मेल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए आवेदक हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए। इन नंबर पर संपर्क कर 9467825549 सकते है।