इस बार के चुनाव मोदी वर्सेस आम आदमी : शमशेर सिंह गोगी हमारी निष्ठा कांग्रेस के साथ न की किसी व्यक्ति के साथ

Spread the love
इस बार के चुनाव मोदी वर्सेस आम आदमी : शमशेर सिंह गोगी
हमारी निष्ठा कांग्रेस के साथ न की किसी व्यक्ति के साथ
करनाल, 27 अप्रैल (पी एस सग्गू)
करनाल जिले के हल्का असंध से कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि इस बार विपक्ष नहीं बल्कि भारत का आम आदमी मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहा है। इस बार चुनाव आम आदमी और प्रधानमंत्री मोदी के बीच में है। चुनाव में आम जनता की जो आंधी चलेगी उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी और आर.एस.एस की विचारधारा तिनकों की तरह उड़ जाएगी। वह आज सुबह अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पहली बार ऐसा हो रहा है जबकि मतदान से पहले चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो रहे है। आपातकाल खत्म होने के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने निष्पक्ष चुनाव करवाए थे। हालांकि उनको पता था कि इन चुनावों में उनकी हार होगी। उसके बाद भी उन्होंने चुनावों में धांधली नहीं की। लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव जीतने के लिए हर तरह के पाक और नापाक हथकंडे अपना रहे है। पहली बार हो रहा है जबकि ईडी और चुनाव आयोग और आयकर विभाग भाजपा के एजेंट के तौर पर काम रहा है। उन्होंने कहा कि करनाल से नायब सैनी चुनाव लड़ रहे है, लेकिन उनके साथ चलने वाले काफिले को देखकर लगता है कि नायब सैनी नहीं बल्कि मुख्यमंत्री चुनाव लड़ रहे है। उन्होंने इसकी शिकायत चुनाव आयोग को भी की है। इतने बड़े लाव लश्कर के साथ चलने से मतदाता प्रभावित हो रहा है। वहीं पर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को आखिरकार चुनावों में जैड प्लस सिक्योरिटी क्यों दी? क्या लोकसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार मनोहर लाल को आम मतदाता से खतरा है तो फिर चुनाव लड़ने की क्या जरूरत है। उन्होंने कहा कि हर कदम पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन भाजपा नेता कर रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा की विचारधारा का नाम लेने वाला नहीं बचेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई विचार पैदा कर दिए, कभी तो प्रधानमंत्री भारत की 140 करोड़ जनता को अपना परिवार मानते है तो दूसरी तरफ कहते है कि भारत में घुसपैठिया है। उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री पुलिस और जैड सिक्योरिटी को लेकर वोट मांगने जा रहे है तो फिर आम आदमी किसको वोट देगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार ने मर्यादा को तार-तार करके रख दिया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के साथ बंधे हुए है उनकी निष्ठा राहुल गांधी और गांधी परिवार के साथ-साथ कांग्रेस के साथ है जो भी कांग्रेस की सीट पर चुनाव लड़ेगा वह उसका सपोर्ट करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top