इंटरनेशनल सिख फोरम की ओर से भाई मोती मेहरा को श्रद्धांजलि देते हुए झुग्गी झोपड़ियों में दूध का लंगर लगाया 

Spread the love
इंटरनेशनल सिख फोरम की ओर से भाई मोती मेहरा को श्रद्धांजलि देते हुए झुग्गी झोपड़ियों में दूध का लंगर लगाया
करनाल 26 दिसंबर ( पी एस सग्गू)

जहाँ पूरी सिख क़ौम व भारतवासी गुरु गोबिंद सिंह जी की माता गुजरी व छोटे साहिबज़ादों की लासानी शहादत की याद में स्थान स्थान पर कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं वहीं आज इंटरनेशनल सिख फोरम की ओर से भाई मोती मेहरा को श्रद्धांजलि देते हुए सेक्टर 32 की झुग्गी झोपड़ियों में दूध व बिस्किट का लंगर लगाया गया।  इंटरनेशनल सिख फ़ोर्म के सह अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु ने बताया कि जब माता गूजरी जी व छोटे साहिबज़ादों बाबा फतेह सिंह व बाबा ज़ोरावर सिंह को सरहंद के ठंडे बुर्ज में क़ैद किया गया था तो उन्हें खाने व पीने के लिए कुछ नहीं दिया गया।  बुजुर्ग माता गुज़री व 7 और 9 साल के साहिबज़ादों के भूखे प्यासे ठंडे बुर्ज में क़ैद होने की बात सुनकर गुरु जी के श्रद्धालु सिख मोती राम ने उन्हें दूध पिलाने का संकल्प लिया और अपनी पत्नी के गहने व घर में मौजूद धन आदि को पहरेदारों को देकर उसने अपनी जान पर खेल कर गुरु परिवार को दूध पिलाने की सेवा की। इस बात का पता वज़ीर ख़ान को लगते ही उसने ग़ुस्से से भाई मोती मेहरा व उसके पूरे परिवार को कोहलू में पीढ़ कर शहीद कर दिया।  ऐसे महान शहीद की याद मनाते हुए आज इंटरनेशनल सिख फोरम ने सिख संगत के सहयोग से यह लंगर लगाया है। इस अवसर पर फोरम के खेल संयोजक व शिरोमणि गतका फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के प्रधान गुरतेज सिंह खालसा ने कहा कि शहीदी के इस सप्ताह में जहाँ हम गुरु परिवार को याद करते हैं वहीं कुम्मा मशकी, मोती राम मेहरा व दीवान टोडर मल की क़ुर्बानी को भी याद करते हैं। इनमें से मोती राम मेहरा जो कश्यप बिरादरी से थे ओर जिनके पूरे परिवार को गुरु परिवार को दूध पिलाने के सेवा के कारण शहीद कर दिया गया था को आज करनाल की सिख संगत ने याद किया है और आगे भी हर साल करते रहेंगे।  भाई गुलाब सिंह ने भी मोती राम मेहरा की क़ुर्बानी से सीख लेते हुए सभी धर्मों व जातियों का सम्मान करने के लिये प्रेरित किया। निफा के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष संजय पांडे ने भी आज इस आयोजन में शामिल होकर इसे अपने शहीदों को याद करने का सही आयोजन बताया। आज के लंगर की सेवा में हितेश गुप्ता, मनिंदर सिंह, जातिंदर सिंह, परमजीत सिंह आहूजा, परमिंद्र पाल सिंह, जसविंदर सिंह बेदी, मनजीत सिंह, संदीप सिंह, दिनेश बख्शी, मोहित शर्मा, गौरव पुनिया, गुरजंट सिंह, चन्दन कुमार, अमन सचदेवा, नितिन सचदेवा, लक्ष्य गुलाटी, नवीन खुराना, जितेंद्र ठक्कर, विवेक शर्मा शामिल हुए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top