आशा वर्करों के साथ किए गए अभद्र व्यवहार के खिलाफ आशा वर्कर यूनियन ने जिला सचिवालय के सामने प्रदर्शन किया।

Spread the love

आशा वर्करों के साथ किए गए अभद्र व्यवहार के खिलाफ आशा वर्कर यूनियन ने जिला सचिवालय के सामने प्रदर्शन किया।
करनाल 22 फरवरी( पी एस सग्गू)
करनाल में आशा वर्करों के साथ किए गए अभद्र व्यवहार के खिलाफ आशा वर्कर यूनियन ने जिला सचिवालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक करनाल को ज्ञापन सौंपा गया। जिला प्रधान कविता व सचिव सुदेश रानी ने कहा कि शांतिप्रिय आंदोलन कर रही महिलाओं पर यह दमनात्मक कार्रवाई सरकार के किस  आदेश की पालना में गई उसकी फोटो प्रति दी जाए। किस अपराध के खिलाफ महिलाओं के साथ ऐसा व्यवहार किया गया है इसका जवाब दिया जाए। 17 फरवरी के घटनाक्रम की  कमेटी बनाकर निष्पक्ष करवाई जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। अंबाला में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा आशा वर्करों को रोकने के लिए जो दुव्र्यवहार किया गया उन्हें डराया धमकाया गया इसकी जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई की जाए । गौरतलब है कि 17 फरवरी को 15 दिन के  नोटिस पर आशा वर्कर ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निवास स्थान पर हड़ताल करके एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था। प्रदर्शन को विफल बनाने के लिए सरकार ने जो हथकंडे अपनाए वे बेहद निंदनीय हैं। आशा वर्कर्स यूनियन हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, गृहमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से आशा वर्कर्स के प्रति किए गए इस व्यवहार के लिए सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की है। सुदेश ने कहा कि  सरकार के आदेश पर हरियाणा की 20,000 आशा वर्कर्स के साथ पुलिस द्वारा किए गए इस अभद्र व्यवहार की जितनी कड़े शब्दों में निंदा की जा सके वह कम है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार ने हरियाणा की बेटियों को पहले तो सडक़ों पर उतरने के लिए मजबूर किया और अब महिलाओं के पीछे पुरुष पुलिस कर्मचारियों को लगा दिया है। हरियाणा सरकार बार-बार बरगलाने की कोशिश कर रही है कि हम हरियाणा की आशा वर्कर्स को सबसे ज्यादा मानदेय दे रहे हैं। जबकि प्रदेश की जनता को यह नहीं बता रही है कि पूरे देश में हरियाणा की आशा बेस्ट परफॉर्मर हैं। सरकार एक बार भी इस बात का हवाला नहीं देती है कि हम हरियाणा की आशा वर्कर से बेतहाशा काम ले रहे हैं। इस अवसर पर जनवादी महिला समिति की नेता जरासो, सेवा राम, ओपी माटा, मलकीत सिंह, सीटू महासचिव जयभगवान, कविता, सुदेश, निर्मला, सुरेशो, जगमाल सिंह, जगपाल राणा, भाग सिंह, बलराज, धीरज रावत, सतपाल सैनी व सीटू के नेताओं ने संबोधित किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top