आम आदमी पार्टी के उत्तरी जोन के प्रधान डॉ वीके कौशिक ने घायल किसान गुरजंट सिंह को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में मिले

Spread the love

आम आदमी पार्टी के उत्तरी जोन के प्रधान डॉ वीके कौशिक ने घायल किसान गुरजंट सिंह को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में मिले
करनाल 2 सितंबर(पी एस सग्गू)
करनाल में आम आदमी पार्टी के उत्तरी जोन हरियाणा प्रधान डॉ बीके कौशिक कार्यकर्ताओं के साथ कल्पना चावला मेडिकल कालेज में घायल युवा किसान गुरजंट से मिलने पहुंचे। गुरजंट का हालचाल जानने के बाद डॉ बीके कौशिक ने कहा कि इस युवा के हाथों पर पैरों पर और सबसे खतरनाक उसके सिर पर पडे लाठी के प्रहारों से हुई चोट को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे कि यह लाठी चार्ज केवल भीड़ को तितर-बितर करने के लिए उसे डराने के लिए यह नहीं था नहीं था बल्कि यह प्रशासन की एक सोची समझी चाल थी। यह किसानों को मारने की साजिश थी । उन्होंने कहा कि 28 अगस्त को बसताड़ा के टोल प्लाजा पर इस बर्बरता के कांड को देखकर जलिया वाले बाग की याद आती है। ऑन कैमरा एसडीएम आयुष सिन्हा जो उस समय ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य कर रहे थे यह बात कहते नजर आए जो आए उसको लाठियों से सिर्फ फोडो, नाम ले लेकर बुला-बुला कर पकड़-पकड़ कर लोगों को लाठियों से पीटा गया। स्वतंत्र भारत में यह परतंत्र भारत के जलिया वाले कांड की याद दिलाता है। उसके बाद केवल मात्र आईवॉश करने के लिए आयुश सिन्हा का तबादला कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि सभी संगठन सभी राजनीतिक दल इस बात पर अड़े हुए हैं कि इस बर्बरता पूर्ण कांड की न्यायिक जांच हो और ड्यूटी मजिस्ट्रेट आयुष सिन्हा को सख्त से सख्त सजा दी जाए। जिन पुलिसवालों ने लाठीचार्ज किया है उनके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। देश का अन्नदाता शांतिपूर्ण सत्याग्रह कर रहा है जनता को उन किसानों पर इस प्रकार से लाठियां बरसाना सिर्फ होना मारना बिल्कुल भी स्वीकार नहीं है। बीके कौशिक ने कहा कि भारत संसार का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। इस लोकतंत्र में यह देखने को मिला है कि जिस प्रतिनिधि का उस जनता ने चुनाव किया उसको राइट टू रिकॉल तो नहीं है, परंतु उसके बावजूद यह सिद्ध कर दिया कि यदि सत्ता में आई सरकार जनता के विश्वास को खो देती है तो जनता उसका बहिष्कार कर देती है। डॉ कौशिक ने कहा कि आम आदमी पार्टी के हरियाणा के प्रभारी एवं सांसद डॉक्टर सुशील गुप्ता के नेतृत्व में पांच से 13 सितंबर तक पूरे हरियाणा का किसान ,मजदूर, खेत बचाओ यात्रा के माध्यम से भ्रमण करके जन-जन को जागृत किया जाएगा। इस अवसर पर करनाल विधानसभा के अध्यक्ष संजीव मेहता, विधानसभा करनाल के संगठन मंत्री दीपक मित्तल, उत्तरी जोन एससी सेल के उपाध्यक्ष सुरेश प्राचार्य और किसान नेता कश्मीर सिंह अटवाल भी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top