आमजन के साथ-साथ पशुओं का भी रखा जा रहा ख्याल, 63 क्विंटल चारा किया गया वितरित डीसी अनीश यादव के निर्देश पर पशुपालन एवं डेयरी विभाग गांव-गांव जाकर कर रहा चारा वितरित

Spread the love

आमजन के साथ-साथ पशुओं का भी रखा जा रहा ख्याल, 63 क्विंटल चारा किया गया वितरित
डीसी अनीश यादव के निर्देश पर पशुपालन एवं डेयरी विभाग गांव-गांव जाकर कर रहा चारा वितरित
बीमार पशुओं की जांच कर दवाई भी करवाई जा रही उपलब्ध

करनाल, 15 जुलाई(पी एस सग्गू)

बाढ़ की आपदा के समय जिला प्रशासन द्वारा न केवल आमजन तक सहायता पहुंचाई जा रही है बल्कि पशुओं के लिए भी चारा उपलब्ध करवाया जा रहा है। डीसी अनीश यादव के निर्देश के बाद पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा अभी तक 63 क्विंटल चारा उपलब्ध करवाया जा चुका है।इस संबंध में जानकारी देते हुए पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उप निदेशक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बाढग़्रस्त गांवों से चारे की डिमांड आई थी। इस डिमांड के मद्देनजर हलवाना, नांगल, गढ़पुर टापू, गढ़ी बीरबल, खरक, रंदौली, डेरा जपती छपरा, डबकौली खुर्द, नबियाबाद, चंद्राव, हांसुमाजरा, ब्याना, सिकंदरपुर में 63 क्विंटल चारा उपलब्ध करवाया गया है।बीमार पशुओं का किया जा रहा उपचार
पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उप निदेशक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बाढग़्रस्त गांवों में बीमार पशुओं का उपचार भी किया जा रहा है। इंद्री क्षेत्र में 3 वैटरनरी सर्जन, 21 वीएलडीए, 1 बीएसईओ की ड्यूटी लगाई गई है, जो गांव-गांव जाकर पशुओं का उपचार कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त जिन गांवों से चारे की डिमांड आ रही है, उसे पूरा करने की कोशिश की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top