आपकी रसोई का कार्यक्रम बहुत ही बड़ा प्रकल्प : जगमोहन आनन्द
करनाल 25 फरवरी (पी एस सग्गू)
आज रविवार को फव्वारा पार्क के सामने, सैक्टर 12 करनाल में जेबीडी समाज-कल्याण समिति के तत्वाधान में आपकी रसोई का 125वां सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा श्री मनोहर लाल जी के मीडिया कोरडीनेटर श्री जगमोहन आनन्द विशेष तौर पर उपस्थित रहे। जेबीडी समाज-कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ० भारत भूषण कपूर ने बताया कि आज 125वीं आपकी रसोई में समाज के प्रत्येक वर्ग के लगभग 1500 पुरुषों, महिलाओं व बच्चों को मात्र 10.00 रुपए में पौष्टिक नाश्ता, चाय व जलपान करवाया गया। इसके लिए उन्होंने परम पिता परमात्मा का कोटि-कोटि धन्यवाद किया तथा प्रभु से कामना की कि उनकी असीम कृपा से समिति भविष्य में भी समाज सेवा के कार्य करती रहे। इस अवसर पर श्री जगमोहन आनन्द ने कहा कि जेबीडी समाज-कल्याण समिति सदैव समाज-सेवा के कार्यों में तत्पर रहती है। इनके द्वारा चलाया गया आपकी रसोई का कार्यक्रम बहुत ही बड़ा प्रकल्प है। कोरोना काल से पहले शुरू हुए इस कार्यक्रम को निरन्तर चलते हुए 125 कड़ियाँ हो गई हैं। कोरोना काल के दौरान जब आपकी रसोई का कार्यक्रम नहीं हो पाया तब भी विभिन्न स्वरूप में भोजन की सेवा निरन्तर जारी रही। आपकी रसोई के अलावा बुजुर्गों के लिए प्रतिदिन टिफिन सेवा का कार्य भी काफी सराहनीय है। मैं अपनी ओर से परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करता हूँ कि समिति इस प्रकार निरन्तर समाज-सेवा के कार्य में लगी रहे और आज 125वीं रसोई के उपलक्ष्य में मैं समिति के सभी सदस्यों को दिल की गहराइयों से बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित करता हूँ। इस अवसर पर श्री के.एल सोडी, एस के गुप्ता, सुरिंदर अघी, भूपेंद्र भाटिया एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।