आदित्य बिडला ग्रुप 75 प्रतिशत लोगों को नौकरी देगा
पानीपत 25 फरवरी (पी एस सग्गू)
आज पानीपत बीच आदित्य बिड़ला समूह ने रिफाइनरी रोड पर 70 एकड़ में 1300 करोड़ रुपये की लागत से पेंट इंडस्ट्री शुरू की है। समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला ने इसका शुभारंभ किया।इसका नाम ओपस रखा गया है। बिड़ला ओपस व्यवसाय की स्थापना समूह की प्रमुख कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने की है। यह बिड़ला की देश में छठी यूनिट है। इस यूनिट से सालाना 230 मिलियन लीटर पेंट का उत्पादन होगा। उत्तर भारत में लुधियाना में भी एक यूनिट चल रही है। बिड़ला ओपस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रक्षित हरगवे ने कहा कि इसमें 485 वर्कर्स काम करेंगे, जिसमें 75 प्रतिशत लोकल को रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि
इलेक्ट्रॉनिक व अन्य डिप्लोमा वालों को वरीयता दी जाएगी। इस यूनिट में भारी वजन उठाने के साथ ही पैकिंग को उठाकर रैक पर रखने सहित अन्य कामों के लिए रोबोट लग गए हैं। इस मौके पर आदित्य बिड़ला समूह के निदेशक हिमांशु कपानिया, पानीपत यूनिट के प्रमुख सौरभ सिंह, ऑपरेशन मैनेजर आनंद सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।