आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की 84 वीं पुण्यतिथि पर उनकी तस्वीर के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित 

Spread the love
आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की 84 वीं पुण्यतिथि पर उनकी तस्वीर के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित
करनाल 24 दिसंबर ( पी एस सग्गू)
करनाल के डीएवी पीजी कॉलेज के हिंदी विभाग की ओर से युग प्रवर्तक आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की 84 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम मे उनकी तस्वीर के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कॉलेज प्राचार्य डाॅ रामपाल सैनी ने छात्रों को बताया कि  हिंदी भाषा को संस्कारी बनाने में आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी का  अविस्मरणीय योगदान रहा है। हिंदी विभाग के अध्यक्ष डाॅ संजय जैन ने कहा कि आचार्य द्विवेदी ने खड़ी बोली भाषा की व्याकरणिक अशुद्धियाँ को दूर किया। सन् 1905 में सरस्वती पत्रिका के संपादक बनने के बाद उन्होंने हिंदी भाषा और साहित्य  को समृद्ध करने में क्रांतिकारी योगदान दिया। हिंदी विभाग की प्रवक्ता डाॅ ऋतु कालिया ने द्विवेदी युग की साहित्यिक – सांस्कृतिक चेतना पर प्रकाश डाला। हिंदी विभाग के प्रवक्ता डाॅ मुकेश कुमार ने बताया कि आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की कलम बड़ी ईमानदारी से चलती थी। प्रो अन्जू ने द्विवेदी को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी रचनाओं पर चर्चा की। इस आयोजन में विशेष रूप  से डाॅ संजय शर्मा, डाॅ सुनील,डाॅ विजय कुमार सहित सभी ने पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि  अर्पित की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top