आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्पर यूनियन ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका व रोष प्रदर्शन किया
करनाल में आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्पर यूनियन की तालमेल कमेटी के आह्वान पर हड़ताल के 59वें दिन डीसी कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया। जिला प्रधान रूपा राणा की अध्यक्षता में फव्वारा पार्क से सैंकड़ों वर्कर व हेल्पर प्रदर्शन करती हुई पहुंची। संचालन जिला सचिव बिजनेश राणा ने किया। सीटू जिला प्रधान सतपाल सैनी, सचिव जगपाल राणा, उपप्रधान ओपी माटा व कृष्ण चद शर्मा ने कहा कि आंगनवाड़ी की हड़ताल के दौरान आंगनवाड़ी वर्करो-हैल्परों पर भारी दमन के बावजूद भी उनके हौसले बुलन्द हैं। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की घोषणाओं को लागू करवाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रही आंगनवाड़ी वर्करों को बर्खास्त करने व झुठे मुकदमे दर्ज किऐ जा रहे हैं। सीटू जिला प्रधान सतपाल सैनी, सचिव जगपाल राणा व उपप्रधान ओपी माटा ने कहा कि आठ दिसम्बर, 2021 से प्रदेश भर की 40 हज़ार से ज्यादा आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्परज माननीय प्रधानमंत्री द्वारा सितंबर,2018 में वर्कर के मानदेय में 1500 रुपए व हेल्पर्ज के मानदेय में 750 रुपए बढ़ोतरी की घोषणा और मुख्यमंत्री द्वारा मार्च,2018 में विधानसभा सत्र में वर्कर को कुशल व हेल्पर को अकुशल कर्मचारी का दर्जा व मानदेय को महंगाई भत्ते से जोडऩे की दोनों घोषणाओं को लागू करने की मांग कर रही है। यह दोनों वर्कर्स व हेल्पर्स का हक है जो खुद केंद्र व प्रदेश की सरकार के मुखियाओं ने दिया था। हरियाणा सरकार उक्त धोषणाओं को लागू करने की बजाय हड़ताली आंगनबाड़ी वर्कर्स एंड हैल्पर्स को बर्खास्त कर रही है और उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कर हड़ताल को कुचलने का प्रयास कर रही है। इस अवसर पर जोगा सिंह , ओपी माटा, बलराज सिंह, कृष्ण शर्मा, सुशील गुज्जर, कामरेड शीशपाल, जगपाल राणा, पिंकी, महेश अरोड़ा, कविता, कमलेश, रीना, सुदेश सग्गा, अजवेश राणा, सरोज, नीलम, शीला, राजरानी, बिजनेश राणा, मंजू बवेजा, ममता, रेनू, सुनीता, रेखा, नरेश व कमलेश ने संबोधित किया।