अवैध कॉलोनियों की समस्याओं को दी जाएगी प्राथमिकता: पूर्व विधायक सुमिता सिंह
करनाल 26 फरवरी ( पी एस सग्गू)
कांग्रेस पार्टी की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को लेकर करनाल की पूर्व विधायिका सुमिता सिंह के नेतृत्वत में करनाल की जनता ले रही है बढ़ चढ़ कर हिस्सा इतना ही नहीं मुजूदा समय में बीजेपी सरकार की नीतियों से हताश युवा भी अब कांग्रेस पार्टी की तरफ रुख करते नजर आ रहे है करनाल में अभी तक कई अवैध कॉलोनियों लोगों की समस्या बनी हुई है जिसको पका करने के गुहार लेकर कई बार जनता के द्वारा सुमिता सिंह से मदद की गुहार लगाई है विधायिका ने भी लोगों को विश्वास दिलाया है जैसे ही हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनती है अवैध कॉलोनियों की समस्याओं को प्राथमिकता दी जाएगी और भी कई समस्याए जिनमे प्रशाशन से मदद नहीं मिल पा रही है और आम जनता को जनता के द्वारा सभी मुद्दे भी पूर्व विधायिका के संज्ञान में है जिस से जनता का विश्वास अब सुमिता सिंह जी की तरफ हो रहा है पिछले कई दिनों में सुमिता सिंह के दवारा कई सामजिक कार्यो में योगदान दिया है जिस से उनके बहुमत के संकेत देखे जा रहे है सुमिता सिंह में हाल में अपने बयांन में राज्य सरकार की विफलताएं बेरोजगारी , जमींन के मामलो में भरष्टाचार , नगर पालिका के कमर्चारिओ के वेतन सम्बन्धी समस्या , और मौजूदा अर्थव्यवस्था को देखते हुए सभी मुद्दों पर जनता का ध्यान केंद्रित किया और युवाओ की बेरोजगारी की समस्या और शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे भेदभाव के प्रति भी अपना रोष जताया है.इस पदयात्रा में शामिल सुरेंद्र नंबरदार, रोहतास, विकास, बिट्टू कश्यप, राकेश कश्यप, रिंकू, गुरबाज ,अशोक शर्मा, मनीराम, महिंद्र, राजपाल, हवा सिंह, शांति महेश्वरी, सुनीता इत्यादि मौजूद थे।