अपार सिंह किशनगढ़ को मादक पदार्थ तस्करी तथा हरियाणा कमेटी से नलवी को कमेटी के विरुद्ध कार्य करने पर बर्खास्त – सचिव
हरियाणा 19 जून ( पी एस सग्गू)
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने वर्चुअल बैठक की जिसमें विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया गया हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव सरबजीत सिंह ने कहा है कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक धार्मिक कमेटी के सदस्य को इस तरह पकड़ा गया है बैठक में कमेटी अध्यक्ष जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल, करनैल सिंह निमनाबाद वरिष्ठ उपाध्यक्ष, स्वर्ण सिंह रतिया उपाध्यक्ष, जसबीर सिंह भाटी महासचिव,चंदीप सिंह रोहतक उप सचिव, अमरिंदर सिंह अरोड़ा, गुरचरण सिंह चिन्मो, सतपाल सिंह रामगढ़िया पिहोवा, सरताज सिंह सिंहरा, हरभजन सिंह राठौर, निर्वैर सिंह अंता 6 के कार्यकारी सदस्यों ने अपार सिंह किशनगढ़ के इस कृत्य की कड़ी निंदा की हरियाणा कमेटी द्वारा निर्णय लिया गया और अपार सिंह किशनगढ़ को हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की सदस्यता से तब तक अयोग्य घोषित कर दिया गया जब तक कि उन्हें मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में बरी नहीं कर दिया गया 2014 से हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य दीदार सिंह नलवी भी कार्यकारिणी कमेटी द्वारा हरियाणा के सिख समुदाय में हरियाणा कमेटी को भंग करने के लिए भ्रामक प्रचार का दोषी पाया गया दीदार सिंह नलवी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया कार्यकारिणी कमेटी ने दीदार सिंह नलवी की सदस्यता को खारिज कर दिया है हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी हरियाणा की सिख संगत की सेवा बहुत ही कुशल तरीके से की जा रही है और धर्म प्रचार प्रसार के आंदोलन के साथ-साथ उस सामाजिक कार्य में भी योगदान दे रहा है जिसे सिख संगतों का बहुत समर्थन मिला है इसी के साथ हरियाणा कमेटी के वार्षिक बजट में इस वर्ष 25 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है प्रबंध समिति के सभी सदस्यों के लिए गुरुद्वारा प्रबंधन और धर्म प्रचार में सहयोग सम्मान की बात होगी