अनाधिकृ़त और गलत लोगों के जाल से बचें: अरविंद कुमार कनाडा जाने के लिए कनाडा सरकार के द्वारा अधिकृत और विश्वसनीय सलाहकार की ही सेवाएं लें: अरविंद कुमार

Spread the love
अनाधिकृ़त और गलत लोगों के जाल से बचें: अरविंद कुमार
कनाडा जाने के लिए कनाडा सरकार के द्वारा अधिकृत और विश्वसनीय सलाहकार की ही सेवाएं लें: अरविंद कुमार
विदेश जाने के नाम पर प्रति दिन कई युवा होते हैं ठगी का शिकार , कई युवा हो चुके हैं अधानिकृत लोगों के कारण मौत का श्किार
के .ए .डी इमीग्रेशन सर्विसेज ने किया जागरूकता सैमीनार का आयोजन

करनाल, 17 दिसंबर (पी एस सग्गू)

के .ए .डी इमीग्रेशन सर्विसेज के एम डी अरविंद कादियान ने कहा है कि आज के भ्रम के दौर में स्टडी, घूमने, व्यापार करने, रोजगार पाने के साथ उच्च शिक्षा अर्जन करने के लिए कनाडा जाने वालों के लिए विश्व स्तरीय और विश्वसनीय गुणवत्ता युक्त परामर्श सेवा दे रहे हैं। वह स्वयं कनाडा सरकार की ऐजेंसी द्वारा प्रमाणित और अधिकृत परामर्शदाता हैं। वह लोगों कोविदेश भेजने के नाम पर ठगी का शिकार होने वाले युवाओं को बचाने के लिए जनजागरण अभियान चला रहे हैं। वह के .ए .डी इमीग्रेशन सर्विसेज  द्वारा आयोजित सैमीनार में उपस्थित युवाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से विदेश भेजने के नाम पर कुछ अनाधिकृत तथा गैर कानूनी लोगों द्वारा ठगी का बड़े पैमाने पर युवा शिकार हो रहे हैं, यह एक गंभीर विषय है। एक रिपोर्ट के अनुसार प्रति दिन देश में पांच व्यक्ति इसका शिकार होते हैं। देश में आज कल लोग जानकारी के अभाव में गलत लोगों के चंगुल में फंस जाते हैं। अपनी खून पसीने की कमाई लगाकर अपने बच्चों को रोजगार और शिक्षा के लिए बच्चों को विदेश भेजते हैं। पिछले दिनों कई देशों में भेजे गए बच्चों की मौत की खबर परेशान करती हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे में के ए डी इमीग्रेशन सर्विसेज के माध्यम से वह कनाडा जाने वाले युवाओं के साथ हर उम्र बर्ग के लोगों के लिए विश्वसनीय सेवा दे रहे हैं। वह कनाडा सरकार से अधिकृ़त रेगूलेटेड कनाडियन इमीग्रेशन परामर्शदाता हैं। उन्होंने बताया कि वह कनाडा सरकार के नियामक निकाय द्वारा पंजीकृत और लाइसैंस प्राप्त एक अप्रावसन सलाहकार के साथ कैनेडियन ऐसोसिएशन आफ प्रोफेशनल इमीग्रेशन कंसल्टैंट के सदस्य हैं। वह एक आई सी ई एफ द्वारा प्रमाणित अंर्तराष्ट्रीय परामर्शदाता के साथ भर्तीकर्ता हैं। वह लंबे समय तक करनाल में सरकारी कालेज में एसोसिएटेड प्रोफेसर के साथ असंध के राजकीय कालेज में प्राचार्य के पद पर रहे हैं। वह कनाडा में काफी समय तक रहे। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि कनाडा जाने से पहले सभी यह सुनिश्चित करें कि जिसके पास आप जा रहे हो वह कनाडा सरकार के द्वारा अधिकृत प्रमाणित परामर्शदाता भी हैंं या नहीं। उन्होंने कार्यक्रम में स्टडी विजा, स्थााई नागरिकता, वर्क परमिट, पोस्ट ग्रेजुएशन वर्क परमिट, सिटीजन शिप, शरणार्थी, सुनवाई, अपील,फैमिली स्पोंसनशिप विजा,  इंवेस्टर विजा, के साथ इमीग्रेशन से संबंधित कई विषयों पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कनाडा में कई अवसर हैं। यहां पर स्टडी लोन भी मिल समते हैं। कनाडा में धन कमाने के काफी अवसर हैं। वहां पर रोजगार और शिक्षा के बेहतर अवसर हैं। भारत से जाने वालों के लिए गोल्डन अवसर  इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप योज्य और अधिकृत सलाहकार की सेवाएं लें। उन्होंने कई बचचों का इंटरनैशनल स्तर पर ख्याति प्राप्त शिक्षण संस्थानों में एडमीशन करवाए हैं। उन्होंने बच्चों की शंकाओं का भी समाधान किया। उन्होंने बताया कि उनका मकसद धन कमाना नहीं बल्कि कनाडा जाने वालों को विश्वसनीय सेवा प्रदान करना हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top