अच्छी शिक्षा चिकित्सा पाने और भ्रष्टाचार के खात्मे को जनता आप को सत्ता सौंपने को उतावली : अमनदीप जुंडला
करनाल 8 मार्च (पी एस सग्गू)
आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में धर्म नगरी कुरुक्षेत्र से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता को अपना प्रत्याशी घोषित कर जनता को भाजपा और उसके सहयोगी दलों के कष्टों से मुक्ति दिलाने का बिगुल बजा दिया है। उक्त विचार आम आदमी पार्टी के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता अमनदीप सिंह जुंडला ने विधानसभा असंध के विभान्न गांव सहित जुंडला में जन संपर्क अभियान के दौरान कहे। इस दौरान आप नेता आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच मौजूद थे। अमनदीप जुंडला ने कहा कि आम आदमी पार्टी का जन्म भाजपा और उसके सहयोगी दलों की जन विरोधी व्यवस्था को बदलने के लिए हुआ है। अच्छी शिक्षा और बेहतर चिकित्सा सहित युवाओं को स्थाई रोजगार देने और भाजपा सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए आप दिल्ली और पंजाब में जनता का पूरा सहयोग मिला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की व्यवस्था को बदलने, प्रदेश से भ्रष्टाचार को खत्म करने और युवाओं को स्थाई रोजगार दिलाने के लिए हम सब को एक जुट होकर आम आदमी पार्टी को देश और प्रदेश की सत्ता पर काबिज करना होगा ताकि भाजपा सरकार में कर्ज के नीचे दबे पड़े किसान और मजदूर को भूखा मरने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा भाजपा सरकार में आए दिन पेपर लीक हो रहे है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा उनकी नौकरी पाने वाली आयु सीमा समाप्त हो रही है, नशा लगातर बढ़ता जा रहा है, जनता को न बिजली मिल रही, न अच्छी शिक्षा और न अच्छा स्वास्थ्य मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद 24 घंटे और मुफ्त बिजली मिल रही है। जबकि प्रदेश के अस्पतालों में न डॉक्टर और न दवाइयां हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने महिलाओं के सम्मान के लिए दिल्ली की बसों में मुफ्त यात्रा की हुई है। उन्होंने कहा कि सब कुछ मुफ्त देने के बाद भी दिल्ली सरकार मुनाफे में है और पंजाब में सरकार आने के बाद पंजाब सरकार भी मुनाफे में है। उन्होंने कहा अबकी बार प्रदेश में भी झाड़ू चलाना पड़ेगा और झाड़ू से ही इस भ्रष्टाचारी सरकार का सफाया करना पड़ेगा।
फोटो कैप्शन: जानकारी देते आप नेता अमनदीप जुंडला।