भाजपा प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटों पर रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत दर्ज करेगी : मनोहर लाल
करनाल 16 अप्रैल( पी एस सग्गू)
पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के करनाल लोकसभा प्रत्याशी मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटें भाजपा की झोली में डालने के लिए कार्यकर्ता जी जान से जुट । कार्यकर्ता लोगों से मोदी की गारंटी के नाम पर और काम पर वोट मांगे। वे आज सालवन रोड स्थित जीएस फार्म में असंध कलस्टर की जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे । पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा , पूर्व विधायक बख्शीश सिंह विर्क व जिले राम शर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। मंच का संचालन चुनाव सह प्रभारी गुरु बख्शीश सिंह लाडी ने किया। मनोहर लाल ने कहा कि भाजपा प्रदेश की सभी दस लोकसभा सीटें रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत दर्ज करेगी। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए जोश भरा और कहा कि सभी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को जनकल्याण के कार्यों को गिनवाते हुए मोदी के 400 पार के संकल्प को पूरा करेगें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र ने गरीबों व जरुरतमंदों के लिए अनेक योजनाएं शुरू की । हर घर में गैस सिलेंडर की कोई सोच नहीं सकता था ,वह हमने किया। उन्होंने कहा कि हमारे काम विपक्ष को कभी समझ नहीं आए । विपक्ष शुरू शुरू में कहता था कि हमें सरकार चलाने का अनुभव नहीं है । लेकिन हमने लगातार काम करके दिखाया और लोगों का जीवन सरल बनाने का काम किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विकसित भारत के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे है। जनसभा में पूर्व विधायक बख्शीश सिंह विर्क के नेतृत्व में विभिन्न गांवों के सरपंचों , पूर्व सरपंचों ,शहर के पार्षदों व पूर्व पार्षदों ने भाग लिया। भाजपा जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा प्रत्याशी मनोहर लाल को संत पुरुष और त्यागी बताते हुए कहा कि किस प्रकार पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने 9 साल से अधिक समय के शासनकाल में जन हित में नई-नई योजनाओं को लागे करते हुए अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा में जोड़ने का का किया। घरौंडा विधायक हरविंदर कल्याण ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किए गए जनकल्याणकारी कार्यों की बदौलत जनता तीसरी बार भाजपा को सत्ता में सौंपने का मन बना चुकी है। पूर्व विधायक बख्शीश सिंह विर्क ने कहा कि करनाल लोकसभा से मनोहर लाल की जीत देश की सबसे बड़ी जीत होगी। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ वीरेन्द्र चौहान, हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष भूपेन्द सिंह असंध, गुलाब मूनक ,सुमित नरवाल , सज्जन अत्री व बृजमोहन टक्कर ने भी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। इस अवसर चुनाव प्रभारी यशपाल ठाकुर,जिला मीडिया कोआर्डिनेटर डॉ मिनाक्षी शर्मा ,जगदेव पाढ़ा ,प्रदीप गोयल , सुनीता अरडाना, डॉ बूटी राम , पूर्व सरपंच रोशन लाल चोचड़ा ,सुदामा चोचड़ा ,नपा चेयरमैन सतीश कटारिया, वाईस चेयरमैन राजेंद्र ढीगड़ा, पार्षद शक्ति भट्ट, ऋषि मूंडे , राजेंद्र भट्ट,पार्षद प्रतिनिधि जगदीश गर्ग , नरेंद्र छीन्ना ,हरीश शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।