डीएवी कॉलेज के बीए द्वितीय वर्ष के चौथे सेमेस्टर का शानदार रहा परीक्षा परिणाम।
सात विद्यार्थियों के राजनीति शास्त्र विषय में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक
करनाल 20दिसंबर ( पी एस सग्गू)
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र द्वारा घोषित बीए द्वितीय वर्ष के चौथे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में डीएवी पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय के साथ-साथ अपने मॉ-बाप का नाम रोशन किया है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामपाल सैनी ने सभी विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि बीए द्वितीय वर्ष के चौथे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में कॉलेज के सात विद्यार्थियों ने राजनीति शास्त्र विषय में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित करने की घोषणा भी की।प्राचार्य ने राजनीति शास्त्र विभाग के प्रवक्ता डॉ बलराम शर्मा व अन्य सभी टीचर्स को शानदार परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर प्रो मनिषा शर्मा, प्रो मंजरी सहित अन्य सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।