कल्पना चावला मेडिकल कालेज में डाक्टरों द्वारा कमीशनखोरी के मामले सामने आने के बाद सीएम मनोहर लाल को तुरंत एक्शन देना चाहिए

Spread the love

कल्पना चावला मेडिकल कालेज में डाक्टरों द्वारा कमीशनखोरी के मामले सामने आने के बाद सीएम मनोहर लाल को तुरंत एक्शन देना चाहिए
करनाल 23 अगस्त ( पी एस सग्गू)
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा कि कल्पना चावला मेडिकल कालेज में डाक्टरों द्वारा कमीशनखोरी के मामले सामने आने के बाद सीएम मनोहर लाल को तुरंत एक्शन लेना चाहिए था। खेद की बात है कि मुख्यमंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र में कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार के मामलों पर चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि कल्पना चावला मेडिकल कालेज के निर्माण पर करोड़ों पर खर्च किए गए थे ताकि हरियाणा के लोगों को फ्री और अच्छा इलाज मिल सके। प्रदेश के आसपास के राज्यों के कई जिलों से भी लोग यहां इलाज करवाने आते हैं। शर्म की बात है कि यहां डाक्टर कमीशन के चक्कर में मरीजों को परेशान करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मांग करती है कि सीएम मनोहर लाल एक विशेष निगरानी कमेटी का गठन कर कल्पना चावला मेडिकल कालेज में चल रहे गोलमाल की जांच करवाएं। उन्होंने कहा कि हरियाणा की गठबंधन सरकार विकास नहीं विनाश करने वाली योजनाएं बनाकर लागू कर रही है। सीएम सिटी में सडक़ों की हालत खस्ता है। निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जाता है। अधिकारियों और भाजपा नेताओं की मिलीभगत से करनाल को विकास की बजाए विनाश की राह पर ले जाया रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top