ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन

Spread the love
ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन
करनाल 30 सितंबर(पी एस सग्गू)
हरियाणा सरकार ने अप्रैल में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का वेतन 1500 रुपए बढ़ाने की घोषणा की थी। पूरे प्रदेश में यह घोषणा लागू कर दी गई है, मगर करनाल जिला के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का वेतन अभी तक नहीं बढ़ाया गया है। इससे खफा कर्मचारियों ने गुरुवार को फव्वारा पार्क में सभा की और बाद में प्रदर्शन करते हुए जिला सचिवालय पहुंचे। यहां नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर सीटू जिला प्रधान सतपाल सैनी व यूनियन के प्रधान जोगिंद्र ने कहा कि इस मामले में यूनियन का जिला का प्रतिनिधिमण्डल जिला पंचायत अधिकारी से वेतन बढ़ोतरी लागू करने व अन्य मागों को लेकर मिला था। शर्म की बात है कि जिला पंचायत अधिकारी ने यह कहते हुए मना कर दिया कि बीडीपीओ मेरी बात ही नहीं मानते। यह आशवासन दिया था कि मै सभी ब्लाकों में पत्र लिख दूंगा, लेकिन ब्लाकों को पत्र लिखने की बजाय निदेशक पंचकुला को पत्र लिख दिया जिसका कोई औचित्य ही नही है। गांवों में सफाई कर्मचारियों के पास काम करने के लिए औजार नहीं है। अपना विरोध दर्ज करनवाने के लिए कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया है। इस अवसर पर सीटू जिला सचिव जगपाल राणा, रीना, ओपी माटा, जोगा सिंह, जगमाल सिंह, राजीव, कविता, तरसेम, उषा, बलजीत, राकेश, सुरेश व बाबूराम ने कर्मचारियों को संबोधित किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top