जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा आयोजित तीज के कार्यक्रम में मिस तीज – 2021 बनी सिमरन बतरा
करनाल 11 अगस्त (पी एस सग्गू)
आज हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद बाल भवन करनाल के प्रांगण में एक भव्य हरियाली तीज समारोह 2021 बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसके सुबह के मुख्य अतिथि डॉo पूजा भारती एसडीएम घरौंडा और बाद दोपहर के मुख्य अतिथि प्रवीण खत्री मानद महासचिव हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ रहे इस हरियाली तीज महोत्सव की यह विशेषता रही कि इस समारोह में स्लम एरिया के बच्चे समारोह में सम्मिलित हुए और उन्होने सभी बहनों और लड़कियों को मेहंदी लगाई। इस तीज महोत्सव में मिस तीज का सिमरन बतरा और मिसेज तीज का खिताब अनू खिताब को दिया गया। समारोह में बाल भवन की सभी महिला आजीवन सदस्य इनरव्हील क्लब, यैस वी कैन और भारत विकास परिषद अभिमन्यु शाखा की महिला सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और खूब हरियाली तीज का आनंद उठाया इस समारोह के दौरान प्रोफेसर अनीता और आर्मी ऑफिसर ने सीनियर विंग एनसीसी कैडेट्स की लड़कियों की टीम ने पूरे फंक्शन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया और मुख्य अतिथियों को भी स्पेशल गार्ड ऑफ ऑनर दिया आप खुले प्रांगण में फंक्शन होने के कारण 200 के लगभग महिलाओं लड़कियों बच्चों ने खूब मस्ती की खूब तीज के गानों पर नाच गाना और कई तरह की प्रतियोगिताएं की जिसमें महिलाओं ने और भी बहुत सारे तीज महोत्सव के गीतों पर और ढोल के साथ अपनी था और साथ थोड़ी और सभी ने अंतिम पड़ाव में गिफ्ट हैंपर जो हरियाली तीज के विशेष हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के स्वर्ण स्वर्ण जयंती वर्ष जो चल रहा है उसे उन लोगों के साथ गिफ्ट हैंपर प्राप्त किए और सभी ने आशा जताई कि हर वर्ष इस तरह का भव्य हरियाली तीज का त्यौहार बाल भवन के प्रांगण में करनाल शहर की महिलाओं आजीवन सदस्यों इत्यादि के साथ मनाते रहें।